शीशगढ़ (बरेली )।रंजिशन दबंगो ने युवती के घर में घुसकर छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़ दिए।पीड़िता ने यह आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।कस्बे के मोहल्ला शेखपुरा में ईदगाह के पास रहने वाली फराह नूरी पुत्री मरहूम फरियाद अहमद ने पुलिस से शिकायत की है कि ईद के दिन मोहल्ले के ही तौकीर अहमद,तनवीर अहमद,तौफीक अहमद और अरबाज प्रतिबंधित पशु को काट रहे थे।जिसे मेरे भाई अरवान ने देख लिया था।इसी बात पर आरोपी मेरे भाई से रंजिश मानने लगे।इसी रंजिश में आरोपियों ने गुरुवार को मेरे भाई के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया।युवती आरोपियों के घर शिकायत करने पहुँची तो उन्होंने गाली गलौच कर भगा दिया।आरोप है कि रात में लगभग 11 बजे उपरोक्त आरोपी युवती के घर में घुस आए और मारपीट करते हुए छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़ दिए।शोर गुल होने पर पड़ोसियों के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।