News Vox India
शहर

दबंगो ने घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़े!

शीशगढ़ (बरेली )।रंजिशन दबंगो ने युवती के घर में घुसकर छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़ दिए।पीड़िता ने  यह आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।कस्बे के मोहल्ला शेखपुरा में ईदगाह के पास रहने वाली फराह नूरी पुत्री मरहूम फरियाद अहमद ने पुलिस से शिकायत की है कि ईद के दिन मोहल्ले के ही तौकीर अहमद,तनवीर अहमद,तौफीक अहमद और अरबाज प्रतिबंधित पशु को  काट रहे थे।जिसे मेरे भाई अरवान ने देख लिया था।इसी बात पर आरोपी मेरे भाई से रंजिश मानने लगे।इसी रंजिश में आरोपियों  ने गुरुवार को मेरे भाई के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया।युवती आरोपियों के घर शिकायत करने पहुँची तो उन्होंने गाली गलौच कर भगा दिया।आरोप है कि रात में लगभग 11 बजे उपरोक्त आरोपी युवती के घर में घुस आए और मारपीट करते हुए छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़ दिए।शोर गुल होने पर पड़ोसियों के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।

Related posts

शराब के पव्वा उधार न देने पर हुई मारपीट, पुलिस से शिकायत

newsvoxindia

पीलीभीत में  चार घंटे के पेरोल पर आये दूल्हे ने रचाया विवाह , यह था मामला 

newsvoxindia

Today’s Rashifal:आमदनी के स्रोत बढ़ाने के लिए करें हनुमान जी की पूजा, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment