बरेली : बहेड़ी में टोल टैक्स पर टोल के पैसों को लेकर हुई नोक झोक में दबंगो ने टोल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की। जिसके बाद बहेड़ी पुलिस ने चार नामजद 12 से अधिक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक बहेड़ी के मुड़िया टोल प्लाज़ा के पास बीती रात 12 बजे के आस -पास चार गाड़ियों से एक दर्जन से अधिक लोग टोल टैक्स पर पहुंचे जहां टोल के पैसों को लेकर काफ़ी देर नौकझौंक हुई।
गाड़ियों में से उतरे युवकों ने टोल पर जमकर गुंडई की उनकी इस हरकत का वीडियो भी टोल पर लगे कैमरो में रिकॉर्ड हुआ। युवकों नें टोल पर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर केबिन के शीशे तोड़ दिये। आधा घंटा चले उत्पात में टोल पर काफ़ी लंबा जाम लग गया। आरोपी टोल का बूम तोड़कर अपनी गाड़ियां निकाल कर ले गए ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार नाम से 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।