News Vox India
शहर

दबंगो ने रंजिशन घर में घुसकर धारदार हथियार से किया हमला,चाचा भतीजी घायल

शीशगढ़।पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने ग्रामीण के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया।हमले में चाचा और भतीजी घायल हो गए।शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल को भेज दिया।

Advertisement

 

 

गाँव भैंसिया निवासी नन्हें पुत्र हबीब अहमद ने पुलिस को बताया कि 7अक्टूबर को दोपहर दो बजे गाँव के ही डंपी,मोहम्मद अहमद,राशिद व भोला पुरानी रंजिश को लेकर हाथों में धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए।आते ही उपरोक्त लोगों ने हथियारों से हमला कर मारपीट शुरू कर दी।

 

 

मारपीट में मेरे सिर में और मेरी भतीजी शिफा पुत्री रईश अहमद के हाथ व मुँह में गंभीर चोटे लगी हैं।शोर होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हथियार लहराते हुए मौके से भाग गए।आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं।शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों  खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल को भेजकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Related posts

सीएम योगी की जनसभा कल , छत्रपाल -धर्मेंद्र कश्यप के मांगगे जनसमर्थन 

newsvoxindia

मुंसिफ कोर्ट की स्थापना को वकीलों ने वित्त मंत्री को सौंपा ज्ञापन

newsvoxindia

किसान मुख्तार अहमद  ने मुस्लिम मजलिस से लिया टिकट , बोले जीते तो  होगा सबका विकास  

newsvoxindia

Leave a Comment