शीशगढ़।पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने ग्रामीण के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया।हमले में चाचा और भतीजी घायल हो गए।शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल को भेज दिया।
गाँव भैंसिया निवासी नन्हें पुत्र हबीब अहमद ने पुलिस को बताया कि 7अक्टूबर को दोपहर दो बजे गाँव के ही डंपी,मोहम्मद अहमद,राशिद व भोला पुरानी रंजिश को लेकर हाथों में धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए।आते ही उपरोक्त लोगों ने हथियारों से हमला कर मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट में मेरे सिर में और मेरी भतीजी शिफा पुत्री रईश अहमद के हाथ व मुँह में गंभीर चोटे लगी हैं।शोर होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हथियार लहराते हुए मौके से भाग गए।आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं।शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल को भेजकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।