News Vox India
शहर

दबंगो ने घर में घुसकर महिला के कपड़े फाड़कर  रेप की कोशिश,बचाने आयी बेटी से भी की छेड़छाड़

शीशगढ़।पति की गैर मौजूदगी में गाँव के तीन लोगों ने महिला के घर में घुसकर गाली गलौच कर मारपीट के बाद बुरी नियत से दबोचकर रेप की कोशिश कर कपड़े फाड़ दिए।बचाने आयी बेटी से भी मारपीट कर छेड़छाड़ की।शिकायत पुलिस से की गईं।आरोप है कि हल्का दरोगा ने सादा कागज पर अंगूठा लगवा कर अगले दिन आने को कहा।महिला का आरोप कि अगले दिन दरोगा ने फैसले का दबाव बनाया फैसला नहीं करने पर जेल भेजनें की धमकी दी।मामले में कोई कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने कप्तान से शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

Advertisement

 

 

 

थाना क्षेत्र के निवासियों के खिलाफ  एसएसपी बरेली से शिकायत की है। महिला ने बताया कि  24सितंबर की दोपहर लगभग 12बजे पति बच्चों को दवा दिलाने शीशगढ़ गए हुए थे।पति की गैर मौजूदगी में  तीनों आरोपी गाली गलौच करते हुए घर में घुस आए।विरोध पर मारपीट कर कपड़े फाड़कर रेप की कोशिश की।बचाने आयी 16वर्षीय बेटी से भी उपरोक्त ने मारपीट कर छेड़छाड़ की।पति के आने पर उनके साथ शिकायत करने थाने पहुंची।थाने में हल्का दरोगा ने सादा कागज पर अंगूठा लगवाकर कार्यवाही को अगले दिन आने को कहा।अगले दिन ज़ब पीड़िता थाने पहुँची तो आरोप है कि दरोगा ने फैसले का दबाव बनाया।फैसला नहीं मानने पर जेल भेजनें की धमकी दी।

हल्का दरोगा विजेन्द्र सिंह धामा ने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है।यदि कप्तान साहव से शिकायत की है तो दिखवा कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि महिला का आरोप गलत है।भाईयों में संपत्ति विवाद है।दो दिन पूर्व महिला के देवर मिहिलाल ने अपने भाई श्याम विहारी जो कि आरोप लगाने वालीनमहिला का पति है।उसके खिलाफ मकान का ताला काटकर कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

Related posts

दिनदहाड़े फायरिंग : प्रॉपर्टी के विवाद में दो पक्ष आपस मे भिड़े , कई राउंड फायरिंग से फैली दहशत

newsvoxindia

दुर्विजय शाक्य ने बदायूं में रोड़ शो कर शिवपाल पर साधा निशाना

newsvoxindia

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने कुंडरा कोठी में एक युवक के घर मारा छापा

newsvoxindia

Leave a Comment