शीशगढ़।पैसों के लेन देन को लेकर दबंगो ने महिला के घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया।बचाने आए पति और बेटी को भी पीटा।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।कस्बे के मोहल्ला गौड़ी निवासी किसवरी पत्नी इन्तजार ने पुलिस को बताया कि 23 मई की रात्रि 11 बजे पैसों के लेन देन को लेकर मोहल्ला शेखपुरा निवासी तौकीर,अंजार,इकरार पुत्रगण तनवीर अहमद,मोहल्ला कंचन कुंआ निवासी इन्तजार पुत्र फरियाद हुसैन उसके घर के दरबाजे पर आकर गाली गलौच कर रहे थे।उसनें गाली देने को मना किया तो चारों ने घर में घुसकर लात घूंसो से पीटकर घायल कर दिया।बचाने आए पति इन्तजार और बेटी अक्सा को भी बुरी तरह से पीटा। मारपीट में पति और बेटी को भी चोटें लगी हैं।शोर शराबा होने पर उपरोक्त जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।घटना के बाद महिला मेडिकल कराने को चली गई थी।मेडिकल के बाद पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
