शीशगढ़ (बरेली )। घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले दबंग ने ग्रामीण से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी।शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।पीड़ित सुखविन्द्र पुत्र निसत्तर सिंह निवासी ग्राम हजरत पुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर ने पुलिस को वताया कि शनिवार सुवह वह चौकी टांडा छंगा के ग्राम मनुआपट्टी में स्थित पेट्रोल पम्प अपने ट्रेक्टर में डीजल भरवाने गया था।वहीं पर गाँव के ही दबंग फारुख पुत्र नवी अहमद उर्फ नविया ने आकर गन्दी गन्दी गाली गलौच शुरू कर दी।विरोध पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया।आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। 2017 में आरोपी के खिलाफ मुकदमा उनकी बेटी ने बिलासपुर थाने में आरोपी के खिलाफ कराया था।उस समय आरोपी ने उनके घर में घुसकर बेटी सरन दीप कौर पर जानलेवा हमला किया था।