News Vox India
शहर

दबंग ने रंजिशन ग्रामीण को  गाली गलौच कर दी जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज

शीशगढ़ (बरेली )। घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले दबंग ने ग्रामीण से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी।शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।पीड़ित सुखविन्द्र पुत्र निसत्तर सिंह निवासी ग्राम हजरत पुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर ने पुलिस को वताया कि शनिवार सुवह वह चौकी टांडा छंगा के ग्राम मनुआपट्टी में स्थित पेट्रोल पम्प अपने ट्रेक्टर में डीजल भरवाने गया था।वहीं पर गाँव के ही दबंग फारुख पुत्र नवी अहमद उर्फ नविया ने आकर गन्दी गन्दी गाली गलौच शुरू कर दी।विरोध पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया।आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। 2017 में आरोपी के खिलाफ मुकदमा उनकी बेटी ने बिलासपुर थाने में आरोपी के खिलाफ कराया था।उस समय आरोपी ने उनके घर में घुसकर बेटी सरन दीप कौर पर जानलेवा हमला किया था।

Related posts

धार्मिक स्थल व उसके समीप बनी प्राचीन समाधि को दबंगों ने तोड़ा, रास्ता भी किया अवरूद्ध, पुलिस से शिकायत

newsvoxindia

हेट स्पीच मामले में आजम खान को कोर्ट से राहत, कोर्ट ने किया दोषमुक्त करार,

newsvoxindia

आंगनबाड़ी केन्द्र 14 जनवरी तक रहेंगे बंद ,जाने और ज्यादा जानकारी

newsvoxindia

Leave a Comment