News Vox India
शहर

भाजपा नेता को साइबर ठग ने शिकार करने की कोशिश ,

फतेहगंज पश्चिमी।। साइबर क्राइम अपराधी ठगी के नए नए तरीके अपना रहे है।सोमवार रात को भाजपा नेता आशीष अग्रवाल का मोबाइल हैक करके साइबर अपराधी ने उनसे ठगी का प्रयास किया।उन्होंने सूझबूझ से काम लिया तो वह ठगी  का शिकार होने से बच गए।भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने बताया किसी साइबर ठग ने उनका मोबाइल हैक करके बिजली कनेक्शन  पेमेंट न होने का मैसेज भेजकर मोबाइल पर क्विक स्पोर्ट का एप प्ले स्टोर में डाउनलोड कराकर बिजली के बिल जमा नेट पर अपलोड करने को कहा,क्विक एप डाउनलोड करते ही एक लिंक मोबाइल पर आया जैसे ही लिंक को क्लिक किया उसमे पेमेंट करने का ऑप्शन आने लगा विजली अधिकारी बनकर बात करने वाला साइबर ठग बोला इसमें आप 10 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट कीजिए।

Advertisement

 

 

सारे बिल अपडेट हो जाएंगे 10 रुपये पेमेंट करने की वात पर आशीष का दिमाग घुमा उन्होंने देखा उनका मोबाइल अपने आप काम करने लगा उन्होंने तुरंत उसका फोन काटकर लिंक  को डिस्कनेक्ट किया। इसके बाद उस फर्जी विजली अधिकारी के काफी फोन आने लगे और दस रुपये का पेमेंट करने की जिद करता रहा ये सब वह फोन को स्पीकर पर रखकर करवाता रहा।लेकिन उन्हें शक हुआ कि दस रुपये का पेमेंट करते ही उनके खाते के सारे रुपये निकल सकते हैं। उन्होंने तुरंत नेट बन्द कर दिया। भाजपा नेता सूझबूझ के कारण ठगी का शिकार होने से बच गए।जो लोग ऑनलाइन विजली बिल भरते है।वह इस घटना से जरूर सबक ले।

Related posts

फौजी के मन की बात : गांव से शहर तक के विकास की कहानी है ईगल ऑफ विलेज,

newsvoxindia

चार्जिंग स्टेशन में एसी कंप्रेसर फटने से एक की मौत दो घायल , डीएम ने घटना के जांच के दिए आदेश,

newsvoxindia

पोषक तत्वों का भंडार है मूली,ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल रहता है कंट्रोल,

newsvoxindia

Leave a Comment