News Vox India
शहर

शादी समारोह में गए डाक्टर के घर से चोरों ने किया हाथ साफ,पुलिस से मामले की शिकायत

बरेली।  शहर  के नामचीन बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर शादी समारोह में गए हुए थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर से नकदी समेत कीमती सामान से हाथ साफ कर लिए । उन्हें इस बात का तब पता  चला जब वह शादी समारोह से वापस आए । घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने इस मामले में थाना बारादरी में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। थाना बारादरी क्षेत्र के सिकलापुर में बच्चों के डाक्टर दिनेश अग्रवाल का दिनेश नर्सिंग होम नाम से अस्पताल है। उसी में उनका आवास है। उनके बेटे डाक्टर आशीष अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को उनका सारा परिवार शादी में गया हुआ था।
इस दौरान उनके घर से अज्ञात चोरों ने नकदी समेत कीमती सामान से हाथ साफ कर लिया। जब वह लोग शादी समारोह से वापस लौट कर आए तो उनके होश उड़ गए। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। घर में रखी नकदी व कीमती सामान गायब था। तुरंत ही उन्होंने इसकी सूचना बारादरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर चली गई। डाक्टर दिनेश चरण अग्रवाल के घर हुई चोरी को लेकर पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा  है। चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Related posts

सुधीश पांडेय को जिलाध्यक्ष, अंकित शुक्ला को महानगर अध्यक्ष  के पद पर उद्योग व्यापार मंडल ने दी जिम्मेदारी

newsvoxindia

बरेली को हरा भरा रखने की तैयारी , जिले में 42 लाख से अधिक लगाए जायेंगे फलदार एवं छायादार पौधे ,

newsvoxindia

सोना-चांदी के दामों में बदलाव के बाद यह है रेट,

newsvoxindia

Leave a Comment