News Vox India
शहर

बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बरेली । (up news )प्रेमनगर क्षेत्र के सुर्खा बांखाना के रहने वाले एक बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी ने  सोमवार  रात को घर के कमरे में ही पंखा में गमछे की मदद से फांसी लगाकर  आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा । परिजनों ने बताया 32 वर्षीय राजीव कश्यप पुत्र स्वर्गीय अजय कश्यप बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी के पद पर तैनात थे ।
Advertisement
। बीती सोमवार शाम घर वह अपने घर अकेले थे ।पत्नी पूजा कश्यप मायके सुभाष नगर के गणेश नगर गई हुई थी । इस बीच पत्नी पूजा ने शाम को फोन किया पर राजीव ने उठाया नहीं उसके बाद पड़ोस में फोन करके उन्हें बताया की राजीव फोन नहीं उठा रहे है।  जब उन्होंने जाकर देखने को कहा तब राजीव कश्यप घर में पंखे से लटका हुआ था।  पड़ोसी ने उसकी पत्नी को सूचना दी। इसके बाद  परिवार वाले सुर्खा बानखाना घर पर पहुंचे तो राजीव पंखे से अंगोछा के द्वारा लटका हुआ था। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी ।
घटनास्थल पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। और पुलिस घटना की जांच में जुट गई। परिवार वालों का शक है की राजीव कश्यप घर में अकेला था कुछ दिन पहले उनके विभाग के कर्मचारियों से विवाद हो गया था । उन्हें शक उन्ही में से किसी ने घटना को अंजाम दिया है।

Related posts

इलाहाबाद नंबर के 500 वाहन पुलिस के निशाने पर,

newsvoxindia

बरेली की  डेपापीर फल मंडी में  फलों के यह है भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

रिलायंस टावर से पावर केबिल काट ले गए अज्ञात चोर,नेटवर्क हुआ ठप

newsvoxindia

Leave a Comment