News Vox India
शहर

ग्राम समाज की ज़मीन पर बने कुए को पाटकर किया कब्ज़ा

बरेली : ग्राम समाज की ज़मीन पर बने कुंए को पाटकर दूसरे समुदाय नें कब्ज़ा कर लिया। जिससे गुस्साए क्षेत्रवासी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए। लेकिन अवकाश के चलते कलेक्ट्रेट बंद मिला जिसके चलते ग्रामीण प्रशासन से शिकायत नहीं कर सके। सीबीगंज के मथुरापुर वार्ड 27 के हिंदू समुदाय का आरोप हैं कि उनके क्षेत्र में ग्राम समाज की ज़मीन हैं । उस पर एक कुआं बना था। क्षेत्रवासी उस कुए पर जाकर पूजा अर्चना करते थे।
  पास में ही सगीर अहमद पुत्र फकीर अहमद का मकान हैं। सगीर नें अपना मकान क्षेत्र के शहद नूर पुत्र मोहम्मद नूर की पत्नी सलमा को बेच दिया। जिसके बाद शकूर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर कुएँ को पाटकर अपने मकान में मिलाकर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया। जिसकी शिकायत क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से की। लेकिन कलेक्ट्रेट में अवकाश होने के चलते क्षेत्रवासी इसकी शिकायत नहीं कर सके। इस दौरान मौके पर गणेश श्याम डालचंद, मोतीराम, महेंद्र पाल,छोटेलाल मौर्य, धर्मेंद्र, शाहिर,दयाशंकर समेत अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Related posts

सफाईकर्मी  को एंबुलेंस ने मारी टक्कर , 

newsvoxindia

‘बरंगम 2024’ के पहले दिन दिल्ली के शिवायु आर्ट ने नाटक “लैटर टू गॉड” का किया मंचन

newsvoxindia

इस तरह करें आज हनुमान जी की पूजा ग्रहों की प्रतिकूलता होगी समाप्त -आएगी खुशहाली ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment