बरेली। जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मीरगंज तहसील में उप जिलाधिकारी मीरगंज को किसानों से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए ज्ञापन सौंपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की खाद की कई समस्याएं हो रही है खाद की कमी के कारण किसानों को लाइन में लगने के बाद भी खाद की बोरियां नहीं मिल पा रही है खाद न मिलने से किसानों की फसल बुवाई में देरी हो रही है साथ ही खाद न मिलने से किसानों की रोजी-रोटी पर भी संकट मंडरा रहा है। किसान भाइयों की समस्या है कि डीएपी बांटने में धांधली हो रही है।
जिस वजह से उनके सामने परेशानी आ रही है रवि की फसल को खाद की ज्यादा जरूरत होती है और इस समय रवि की फसल की भी बुवाई के लिए डीएपी खाद की जरूरत ज्यादा है ।जिस कारण किसान समितियां पर लंबी लाइन लगाकर सुबह से शाम तक डीएपी खाद मिलने का किसान इंतजार करते हैं। लेकिन उनको डीएपी खाद नहीं मिल पाती है जिस कारण प्रदेश का किसान निराश है। प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा की किसान भाइयों की बिजली संबंधित समस्या का त्वरित समाधान होना चाहिए किसान भाइयों को मुक्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए बकाया बिल चुकाने की शर्त जो रखी है ।
उसको हटा देना चाहिए, किसानों का कहना है कि बिजली कंपनियां उनके वास्तविक बिल से ज्यादा बकाया दिखा रही है जो कि सरासर गलत है किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए मीटर लगाना भी जरूरी है जैसा कि सरकार कहती है किसानों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई ऊर्जा निगम की शर्तों से सहमत नहीं है प्रदेश सरकार को चाहिए कि किसानों के लिए जो शर्तें लगाई गई है उनको आसान किया जाए जिससे कि किसानों को कोई आपत्ति ना हो, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट ने कहा जिस किसी भी प्रदेश में जब तक किसान और जवान खुश नहीं होंगे प्रदेश की तरक्की नहीं हो सकती वर्तमान की सरकार को चाहिए कि किसानों के प्रति ईमानदारी से उनकी भलाई के लिए सोचे तो किसान खुश होगा तो निश्चित रूप से प्रदेश को भी उन्नति मिलेगी।
मुख्य रूप से प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन मीरगंज इलियास अंसारी, जिला महासचिव मुराद बाग, मीरगंज ब्लॉक अध्यक्ष छेद लाल, जिला सचिव जावेद अजहरी, दिनेश दादा ,कमरुद्दीन सैफी ,दीपक शर्मा ,कपिल एडवोकेट, नदीम अख्तर एडवोकेट, जाकिर मास्टर, जाहिद अंसारी, बाबू अंसारी, मौजूद रहे।