News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

बरेली में कांग्रेसियों ने खराब कानून व्यवस्था को लेकर किया प्रदर्शन

बरेली। काँग्रेससियों ने  ध्वस्त कानून व्यवस्था एवं पुलिसिया उत्पीड़न के विरोध में मंडल मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। सबसे पहले  सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपने  विचार रखे, धरने के बाद सभी कांग्रेस जन ने कमिश्नर कार्यालय की तरफ कूच किया,कमिश्नर ऑफिस पर कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका जिसपर कांग्रेसियों की पुलिस से नोकझोंक हुई। इसके बाद कांग्रेस जन ने मंडल आयुक्त की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा।

Advertisement

 

 

इस मौके पर प्रदेश महासचिव एवं ज़ोन इंचार्ज ओमवीर यादव ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी जी संविधान की दुहाई देते हैं।और उससे शर्मनाक बात ये है कि मुख्यमंत्री जी खुद को बुलडोजर बाबा कहलवाना पसंद करते हैं। और इतनी संवेदनहीनता कि लोगों के घर गिरा कर, महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों को सड़क पर लाकर विजयी हंसी हंसते हैं।

 

 

अभी हाल फिलहाल की एक घटना ने योगी जी को पूरी तरह बेनकाब
कर दिया। गोमती नगर लखनऊ में बरसात के बाद कुछ शोहदों द्वारा एक लड़की के साथ अभद्रता की गई जिसमें 16 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया मगर सदन में योगी जी ने सिर्फ दो नाम लिये, जिसमें एक यादव और एक मुस्लिम है। जोकि पूरी तरह पूर्वाग्रही कार्यवाही को प्रतिबिंबित करता है।

 

 

 

 

ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी जी के शासन में अपराधियों पर उनकी जाति देखकर कार्यवाही हो रही है जिसका उदाहरण जनपद सुल्तानपुर सर्राफा लूटकांड में पूर्वाग्रही कार्यवाही से प्रतीत होता है जिसमें 3 आरोपियों को पैर में गोली मारकर पकड़ा गया, मुख्य आरोपी विपिन सिंह जो इत्तेफाक से योगी जी के सजातीय भी हैं जिन्हें पुलिस और एस०टी०एफ० की नाक के नीचे से सरेंडर करा दिया गया। मगर मंगेश यादव के फर्जी एनकाउंटर में हत्या कर दी गई।

 

 

योगीजी के शासनकाल में फर्जी एनकाउंटर यह कोई पहली बार नहीं हुआ, अपने विपक्षियों पर मुख्यमंत्री जी ने चुन-चुन कर कार्यवाही कराई है। पुलिसिया उत्पीड़न अपने चरम पर है। किसी की हत्त्या पुलिस अभिरक्षा में होती है, तो कोई जेल में मारा जाता है, किसी को मारकर थाने में लटका दिया जाता है, तो कभी अंहकार के चरम पर बैठे पुलिस वालों द्वारा पीट-पीट कर मार दिया जाता, कभी बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को लचर पैरवी कर ना सिर्फ बचाया जाता है बल्कि फूल मालाओं से उनका स्वागत भी किया जाता है। भाजपा एक ऐसी वॉशिंग मशीन बन चुकी है जिसमें NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगे हुए अपराधी भी भाजपा में आकर अपराध मुक्त हो जाते हैं।योगी जी की जीरो टॉलरेंस की नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है।
महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि योगी जी की जीरो टॉलरेंस की नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है। निरंकुश पुलिस द्वारा भय का माहौल बनाकर कानून व्यवस्था की नीति को ही पूरी तरह विफल कर दिया गया है। जनता इस बात को समझ चुकी है कि इस नीति की आड़ में विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। क्योंकि अपराध तो कम होने के बजाय बढ़ गए, शायद ही कोई दिन ऐसा होगा जिस दिन कोई दिल दहलाने वाला अपराध न होता हो।

 

 

कार्यक्रम का संचालन ज़िला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा ने किया।और आभार ज़िला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एड ने व्यक्त किया।धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से मंडल पदाधिकारियों में प्रदेश सचिव जनपद प्रभारी अजीत सिंह यादव, प्रदेश सचिव अनूप वर्मा,प्रदेश सचिव तनवीर सफदर,प्रदेश सचिव रजनी सिंह,प्रदेश प्रवक्ता के बी त्रिपाठी,बदायूँ ज़िला अध्यक्ष ओमकार सिंह,पीलीभीत अध्यक्ष हरप्रीत सिंह छब्बा, शाहजहांपुर अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, नवाब मुजाहिद खा, डॉ मेहंदी हसन,ज़िला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा,उपाध्यक्ष इलियास अंसारी, उपाध्यक्ष जुनैद हसन एड,नाहिद सुल्ताना,सुरेशचंद बाल्मीकि,कमरुद्दीन सैफी,इब्राहिम अल्वी,शिवशंकर शर्मा,रामजी अवस्थी,चौ. वफ़ाती मियां, राम सिंह पटेल,ताहिरउद्दीन,मो ज़की,कलीम खां,श्यामपाल सिंह,प्रदीप जयसवाल,दत्तराम गंगवार,इरशाद मंसूरी,हरीश गंगवार,नईम शेर, शकील मेम्बर,शबाब अली,अरशद अली,डॉ हफ़ीज़ खां, रियाजुल पधान,आयाज़ खां,ज़ुबैदा बेगम,महेश पंडित, सर्वत हुसैन हाशमी,कमर गनी, उल्फ़त कठेरिया,निशाकत अल्वी,योगेश जौहरी,टोनू बक्शी,हसनैन अंसारी,आसिफ अली, शहज़ाद अली,मोहसिन रज़ा,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

शानिवदेव को इन राशियों को मिल रहा है आशीर्वाद , जाने सभी अपना राशिफल

newsvoxindia

रामपुर : जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर आजम खान ने वीडियो वायरल करके कह दी यह बड़ी बात,

newsvoxindia

Exclusive : आजाद की नई पार्टी बनने से किसको होने जा रहा फायदा , जानिए घाटी में किसको हो सकता है सबसे ज्यादा नुकसान ,

newsvoxindia

Leave a Comment