बरेली। पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू का कांग्रेसियों ने बाल दिवस के रूप में चौकी चौराहे पर चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया । इस मौके पर चाचा नेहरू जिंदाबाद के नारे लगाए ।वहीं मौके पर पहुंचे कांग्रेसियों ने मूर्ति की कमी को दूर करने के लिए फ्लेक्स पर नेहरू जी बनी फोटो पर माल्यार्पण करने के साथ कुछ कांग्रेसियों ने नेहरू जी की फोटो लगाकर नेहरू जी का जन्मदिन मनाया ।
इस दौरान जल्दबाजी में कांग्रेसी माल्यापर्ण की जल्दी में पहले तो जूते पहनकर माल्यापर्ण के लिए पहुंच गए । जब उन्हें लगा कुछ गलत हो रहा है और मीडिया के कैमरे सामने है तो कांग्रेसियों अपने अपने जूते उतार दिए और इसके बाद नेहरू जी के फोटो पर माल्यापर्ण करके उन्हें याद किया।कांग्रेस प्रवक्ता राज शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार में बिना मूर्ति के हमे नेहरू जी के फोटो पर माल्यापर्ण करना पड़ रहा है । इससे बड़ी शर्मिंदगी और क्या हो सकती है।नेहरू जी की प्रतिमा लगाने के लिए कांग्रेसियों ने सात दिन तक आमरण अनशन किया था बाद में 8 वें दिन प्रशासन ने अनशनकारियों का यह कहकर अनशन समाप्त कराया था कि वह 30 नवंबर तक चौराहे पर मूर्ति लगवा देंगे।