बहेड़ी। विधुत नकनेक्शन के लिये पैसे देने के बाबजूद अब तक कनेक्शन न लगने पर पीड़िता ने मामले की शिकायत ज़िले के अफसरों से की है। महिला का कहना है कि पैसे लेने के बाद केबल तो डलवा दी गई लेकिन कनेक्शन अब तक नहीं किया गया है।
नगर के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी शाहीन का कहना है कि उसने मकान में विद्युत कनेक्शन लगवाने के लिये इस्लामनगर निवासी एक युवक को 3500 रूपये दिए थे जिसके बाद कनेक्शन बाद में कराने की बात कहकर युवक ने उसके घर तक केबल डलवा दी और कहा कि मेरी अधिकारियो से साठगांठ रहती है तुम्हारा कनेक्शन नहीं पकड़ा जायेगा। काफ़ी समय बीत जाने के बाद भी उसका विद्युत कनेक्शन नहीं लगा है।
यहाँ यह बता दें कि नगर के बिजली दफ्तर पर हर समय दलालों का जमाबड़ा लगा रहता है। कनेक्शन करवाना हो या कटवाना हो इसके लिये दलालो से ही सम्पर्क करना पड़ता है और उनकी इसमें अधिकारियो से भी सांठगांठ रहती है।