शीशगढ़। कस्बे के मोहल्ला रामलीला निवासी सोने की दुकान चलाने वाले बंटी गुप्ता पुत्र मोहनस्वरूप ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि ग्राम विल्सा निवासी कृष्णपाल पुत्र नत्थू लाल ने जान पहचान होने पर चार लाख रु. उधार लिए थे। उधार की रकम छः माह बाद देने का वादा किया था। व्यापारी ने बताया कि उपरोक्त ने कई बार में 144000 ₹ दिए। कई बार उधार के वाकी के बचे हुए 246000 रू का तकादा करने पर भी पैसे नही दिए व दुकान से लेन देन बंद कर आना जाना भी बंद कर दिया।
व्यापारी ने आरोप लगाया है कि वह 2 अक्टूबर को ग्राम विल्सा में उक्त के घर अपने उधार के रू. मगाने गया तो उक्त ने अपने बीबी बच्चों के साथ गंदी – गंदी गालियां देकर मारपीट की। शोर शराबा सुनकर कुछ ग्रामीणों ने आकर बीच बचाव किया। आरोप है कि उक्त कृष्णपाल ने घर के अंदर से अवैध तमंचा लाकर जान से मारने की धमकी दी। व्यापारी ने आरोप लगाया है कि थाना पुलिस से शिकायत भी की थी परंतु पुलिस ने उसकी रिपोर्ट न लिखकर उसे डांट कर थाने से भगा दिया। व्यापारी ने पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।