- मजदूरी नहीं मिलने पर एसएसपी दफ्तर में की शिकायत
आरोपी पर दो महीने की मजदूरी नहीं देने का लगाया आरोप
पीड़ित शिकायत लेकर पहुंचा एसएसपी दफ्तर - बरेली : इज्जतनगर के थाना क्षेत्र के तुला शेरपुर के मजदूर इतवारी लाल ने दो माह की मजदूरी नहीं मिलने पर शनिवार 2 बजे एसएसपी दफ्तर में शिकायत की है। पीड़ित इतवारी लाल ने बताया कि उसने भुता थाना क्षेत्र के सुंदर लाल के यहां ट्रेक्टर पर खंदाई अप्रैल और मई महीने में की थी, जिसकी मजदूरी 18 हजार रुपये तय थी। काम पूरा होने के बाद सुंदर लाल से मजदूरी मांगी गई लेकिन वह हर बार टालता रहा। परेशान होकर पीड़ित ने एसएसपी दफ्तर में न्याय की गुहार लगाते हुए मजदूरी दिलाने की मांग की है।