बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र में 23 फरवरी में अग्निकांड में चार बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के संबंध में सीएम योगी ने दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की घोषणा की थी। इसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने फरीदपुर तहसील के नवादा बिलसंडी में हुई अग्नि दुर्घटना के दिवंगत बच्चों के परिजनों को प्रति मृतक चार (4 ) लाख रुपये कुल 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से प्रदान की ।
बता दें कि तहसील फरीदपुर के ग्राम नवादा बिलसंडी में आगजनी की घटना में चार मासूम बच्चों के जिन्दा जलकर मौत होने के मामले में चार लाख रुपए प्रति मृतक के हिसाब से परिजनों को प्रदान किये।जिलाधिकारी ने मृतकों के परिवार को सांत्वना देते हुए अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त) संतोष बहादुर सिंह व मृतकों के परिजन उपस्थित रहे।