मीरगंज। राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे ‘स्वच्छता पखवाड़े’ के पांचवें दिन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की इकाई द्वारा नगरिया सादात रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. शिव कुमार सिंह द्वारा स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं के समूह को हरी झंडी दिखाकर किया गया। अभियान के दौरान छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए इसे जीवन का स्वभाव और संस्कार बनाने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर डॉ. संदीप तिवारी, डॉ. मोहम्मद फाइज़, डॉ. विजय मलिक, डॉ. मनोज शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, डॉ. बिजेंद्र प्रधान, और डॉ. आलोक त्रिपाठी की महनीय उपस्थिति ने कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान दिया।