News Vox India
राजनीतिशहर

नगर के ट्रक मालिकों और चालको ने नये कानून का किया विरोध

बहेड़ी। नगर के रोडवेज बस अड्डा सहित पुराना रोडवेज ट्रक यूनियन और प्राइवेट बस अड्डों पर केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ वाहन चालकों ने हड़ताल कर अपना विरोध जताया। वाहन न चलने के कारण लोग पैदल गुज़रते हुए भी नज़र आये।
सड़क दुर्घटना होने पर नये कानून में चालक को 10 साल की क़ैद और 7 लाख रूपये का जुर्माना का प्रावधान किया गया है। इस कानून कर विरोध में चालकों ने हड़ताल कर चक्का जाम कर दिया है। वाहन न चलने से कामकाज करने के लिये दूसरी जगह जाने वाले लोगों का सफर मुश्किल भरा रहा। वाहन मालिकों और चालकों का कहना हैं जब तक यह कानून वापस नही लिया जायेगा तब तक चक्का जाम रहेगा

Related posts

शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया इंडियन पुलिस फोर्स का बीटीएस वीडियो,

newsvoxindia

पार्टी कार्यकर्ताओं एवं  नेताओं को एकजुट होने का मंत्र दे गए अखिलेश यादव

newsvoxindia

ग्रामीणों ने खुली बैठक में कोटेदार का किया घुर विरोध ,घटतौली का आरोप

newsvoxindia

Leave a Comment