बहेड़ी। नगर के रोडवेज बस अड्डा सहित पुराना रोडवेज ट्रक यूनियन और प्राइवेट बस अड्डों पर केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ वाहन चालकों ने हड़ताल कर अपना विरोध जताया। वाहन न चलने के कारण लोग पैदल गुज़रते हुए भी नज़र आये।
सड़क दुर्घटना होने पर नये कानून में चालक को 10 साल की क़ैद और 7 लाख रूपये का जुर्माना का प्रावधान किया गया है। इस कानून कर विरोध में चालकों ने हड़ताल कर चक्का जाम कर दिया है। वाहन न चलने से कामकाज करने के लिये दूसरी जगह जाने वाले लोगों का सफर मुश्किल भरा रहा। वाहन मालिकों और चालकों का कहना हैं जब तक यह कानून वापस नही लिया जायेगा तब तक चक्का जाम रहेगा
previous post