बरेली। शहर के मुख्य स्थानों पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाई गई हाई मास्ट लाइटे ख़राब पड़ी हुई है । सिविल लाइन स्थित प्रसाद टॉकीज़ और हनुमान मंदिर के बीच में एक हाई मास्ट लाइट लगी है लेकिन काफी दिनों से खराब पड़ी हुई। इसी तरह अन्य जगह भी लाइट खराब होने की खबरें है।
,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी को दुकानदारो और राहगीरों ने बताया कि यह लाइट काफ़ी दिनों से खराब पड़ी हुई है। समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने हाई मास्ट लाइट एवं खराब पड़ी लाइट को नगर निगम के पथ प्रकाश विभाग से दुरुस्त कराने की मांग की है ताकि जनता को सहूलियत मिल सके।