बहेड़ी। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने शक्ति गुप्ता को भाजपा युवा मोर्चा का नगर का अध्यक्ष बनाया है। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्येकर्ताओं ने उनको बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर व फूलमालाएं पहनाकर उन्हें बधाई दी।
भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष शक्ति गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उसपर खरा उतरने के लिये जी जान लगा देंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मुकेश राजपूत, नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी, जबर सिंह, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, हेमंत गंगवार, अजीत कुर्मी, दिलीप गंगवार, अंकित रस्तोगी, अंशुल मित्तल आदि मौजूद रहे।