News Vox India
शहर

चुरई दलपतपुर में आया बच्चे से मारपीट का मामला

मीरगंजः चुरई दलपतपुर में एक बच्चे के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। स्थानीय निवासी जमना देवी ने अपने पुत्र विवेक पर हुए हमले की शिकायत मीरगंज थाने में दर्ज कराई है।घटना मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे की है, जब विवेक खेल रहा था। उसी समय संतोष और कमल, जो जानकी प्रसाद के पुत्र हैं, ने मिलकर विवेक के साथ गाली-गलौज की और फिर उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया। इस हमले में विवेक को गंभीर चोें आई हैं।

Advertisement

 

 

पीड़िता जमना देवी का आरोप है कि इस हमले में संतोष और कमल की मां और चाची भी शामिल थीं, जिन्होंने विवेक पर हमला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे की जान को खतरा है।
थाना पुलिस ने जमना देवी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

यूपी सरकार वयोवृद्ध पत्रकार को देगी पेंशन , लेकिन इन शर्तों को करना होगा पूरा ,

newsvoxindia

जानिए शनिदेव की किस राशि के जातक को मिलने जा रहा है आशीर्वाद , जाने अपना राशिफल

newsvoxindia

मिट्टी बेचने का विरोध करने पर तहेरे भाइयों ने युवक को पीटा 

newsvoxindia

Leave a Comment