भोजीपुरा। दबंगई की हद पार करते हुए दो युवक एक किशोरी को घर से ले गए और गांव के पास गन्ने के खेत में एक ने हाथ पकड़े और दूसरे ने दुष्कर्म किया। किशोरी के चीखने पर उसकी बड़ी बहन पहुंच गई।आरोपी दोनों युवक मौके से फरार हो गए। किशोरी ने इस घटना से क्षुब्ध होकर आग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक के गांव रहने वाला किसान 26 अगस्त को अपनी पत्नी के साथ जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में राखी बंधवाने अपननी पत्नी के साथ ससुराल गया था।इसी दिन दोपहर में गांव के दो नाबालिग युवक किशोरी को दबंगई के बल पर गांव के पास गन्ने के खेत में ले गया। और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार एक किशोर ने किशोरी के हाथ पकड़ लिए और दूसरे ने दुष्कर्म किया। किशोरी के चीखने चिल्लाने की आवाज की खबर मिलने पर बड़ी बहन मौके पर शोर मचाते हुए पहुंची। किशोरी की बहन की आवाज सुनकर दोनों दरिंदे मौके से फरार हो गए। 27 अगस्त को किसान पत्नी के साथ घर लौटा तो बड़ी बेटी ने सारी घटना बताई। किसान ने अपने भाई को आरोपियों के घर भेजा तो घर पर कोई नहीं मिला। किसान खेत पर पत्नी के साथ काम करने चला गया।कल 27 अगस्त की दोपहर में किशोरी ने डीजल शरीर पर डालकर आग लगा ली।बड़ी बहन ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन उससे पहले ही किशोरी बुरी तरह जल गई। सूचना पर खेत से किसान आया और गंभीर हालत में शहर के निजी अस्पताल में ले गया। वहां डाक्टर ने मेडिकल कालेज भेज दिया। मेडिकल कालेज आते समय रास्ते में किशोरी बीती शाम दम दम तोड़ दिया।।इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने आज पसुबह पंचायतनामे की कार्रवाई के बाद शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। थानाध्यक्ष रामरतन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।