News Vox India
शहरशिक्षा

देश की अखंडता में बच्चे करें योगदान–पंडित सुशील पाठक

बरेली। पूरे देश मे 75 वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर  प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय नत्थूरम्पुरा विकास खण्ड बिथरी चैनपुर मे ध्वजारोहण किया गया। श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली के सर्वराकार पंडित सुशील पाठक ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए पाठक ने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उसके महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को आज ही प्रण लेने चाहिए कि देश की अखंडता में उसका भी सहयोग रहेगा।

 

इस मौके पर शिक्षक इंचार्ज नीलम सक्सेना ,इलामंडन शाह ,आइजा बेला ,शुभम सक्सेना। नीरज रानी शिक्षामित्र ममता व  कमलेश कुमारी ने भी बच्चो को अपने आशीर्वचन दिए।  राष्ट्रगान के बाद कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  बच्चों ने तत्पश्चात ट्रस्ट के सर्वराकार पंडित सुशील पाठक ने सभी बच्चो को स्टेशनरी के सामान के साथ साथ मिष्ठान आदि सामग्री वितरण की ,इस अवसर पर ग्राम प्रधान वीरपाल सिंह के साथ ग्रामवासी, आगनबाडी की कार्यकत्री के साथ सहायिका भी मौजूद रही।

Related posts

मामू मियां का तीन रोजा उर्स का हुआ संपन्न ,

newsvoxindia

दो कैंटरों की टक्कर में एक ड्राइवर की मौत

newsvoxindia

25 जनवरी से तीन दिवसीय अखिल भारतीय महोत्सव , गणतंत्र दिवस पर होंगे खास कार्यक्रम 

newsvoxindia

Leave a Comment