सीएचसी आंवला पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन

SHARE:

आंवला।  अर्बन प्राथ. स्वा. केन्द्र, आंवला पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले  में 16 पुरुष, 11 महिलाएं एवं 02 बच्चों सहित कुल 29 रोगियों को परीक्षण कर दवाइयों द्वारा उपचारित किया गया।  गर्भवती स्त्रियों को  प्रसव पूर्व जांचे कराकर टीकाकरण भी किया गया। शिशुओं का टीकाकरण भी किया गया। आयुष्मान भवः मेला के अंतर्गत  120 आभा आई. डी. का सृजन किया गया एवं आयुष्मान कार्ड बनाये गए। 29 रोगियों को पोषण एवं खान पान संबधी सलाह दी गयी और परिवार नियोजन सम्बंधी सेवाओं का लाभ उठाया तो वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पर भी 38 रोगियों की जांच कर दवा देकर उपचारित किया गया।
मेले में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास यादव, डॉ मोहम्मद सलीम, नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ देवेंद्र कुशवाहा के अतिरिक्त फार्मासिस्ट किशन सिंह, नरेंद्र कुमार, अवशेष कुमार , एल.टी. मोहम्मद सालिम, अर्जुन कश्यप, स्टाफ नर्स रोशनी , ए. एन. एम. नूतन राय, दीक्षा तोमर, नीता अस्थाना, छत्रपाल सिंह, चांदनी तोमर मौजूद रहे
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!