News Vox India
शहर

इंजीनियर एमए नईमी बने एक्टिविष्ट सोसायटी संस्था के अध्यक्ष।

शीशगढ़। कस्बे के लोगों की मदद के लिए अग्रसर रहने वाली संस्था एक्टिविष्ट सोसायटी की बैठक में इंजीनियर मोहसनीन अहमद नईमी को सर्व सम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। सोसायटी के निवर्तमान अध्यक्ष तंजील अहमद ने कुछ दिन पूर्व निजी कारणों से अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। तंजील अहमद पिछले 11 साल से अध्यक्ष पद संभाल रहे थे। उनके अध्यक्ष रहते सोसायटी ने कोरोना काल में गरीबों, बेसहारा महिलाओं व विधवा महिलाओं को खूब मदद की थी।

Advertisement

 

 

कोरोना के समय में सोसायटी ने गरीब लोगों के घर – घर जाकर खाने का समान पहुंचाया था। मोहसनीन अहमद नईमी के अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे आगे सोसायटी के कामों को नि: स्वार्थ भाव से आगे बढ़ाएंगे।बैठक में हार्ट सर्जन डॉक्टर जुबैर अहमद, वरिष्ठ पत्रकार तौकीर अहमद, इंजीनियर मुकीम अहमद, इंजीनियर कलीम अहमद, इंजीनियर तारिक हमीद, इंजीनियर, तामील अहमद, राहुल देवल व मास्टर जीशान अहमद, नसीम अहमद, तंजील अहमद आदि मौजूद रहे।

Related posts

धन की बढ़ोतरी के लिए आज ब्रह्म योग में करें शनिदेव की पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

डेलापीर बाजार में सब्जियों के यह है दाम, देखे यह लिस्ट,

newsvoxindia

भाजपा ने शहर विधानसभा चुनाव संचालन समिति की घोषणा

newsvoxindia

Leave a Comment