फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को कस्बा में बंदी के दिन नगर में जगह जगह लगें कूड़े के ढेर को जेसीबी मशीन उठाया गया। नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम और उनके पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू ने जेसीबी मशीन से रोड किनारे पड़े कूड़े के ढेर को हटवाकर सफाई कराई गई। मिली जानकारी के मुताबिक कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला ठाकुर द्वारा, बसंत विहार कॉलोनी निवासी लोगों ने चेयरमैन इमराना बेगम से शिकायत कर बताया कि सफाई कर्मचारी कस्बे की मार तमाम गन्दगी व कूड़ा उठाकर रहपुरा रोड अंडर बाईपास के पास रोड किनारे कूड़ा फेक कर चले आते हैं।
उसकी बदबू से जीना दुश्वार हो गया है। और गंभीर बीमारी फैलने का खतरा भी है। यह बात सुनकर चेयरमैन इमराना बेगम आग बबूला हो गई। उन्होंने तुरंत सफाई कर्मचारियों को बुलाकर फटकार लगाई। और तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए।शुक्रवार को सुबह चेयरमैन और उनके पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू मौके पर पहुंचे। खुद सामने खड़े होकर जेसीबी मशीन द्वारा सफाई कर्मचारियों से कूड़े के ढेर को हटवाकर सफाई कराई गई। इस दौरान जगदीश प्रसाद शर्मा, गंगाराम, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, रवि सैनी, फईम अली, जुबैर, सफाई नायक रमेश चंद्र आदि सफाई कर्मचारीयों के साथ मौजूद रहे।