शीशगढ़। ईद उल फितर व नवरात्रि के पर्व पर कस्बे में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश चेयरमैन नीलोफर ने दिया है ।चेयरमैन ने साफ कहा है कि कस्बे में साफ सफाई नजर आनी चाहिए गंदगी मिलने पर वार्ड के सफाई कर्मी पर कार्यवाही की जाएगी।चेयरमैन नीलोफर ने बताया कि ईद उल फितर व नवरात्रि के पर्व पर उन्होंने कर्मचारियों की बैठक बुलाकर कस्बे में विशेष सफाई अभियान चलाने को निर्देश जारी किया है।
बेहतर सफाई के लिए आउट सोर्सिंग पर 15 सफाई कर्मचारियों को रखा गया है। तीन नए ई रिक्शा खरीदे गए है। अब ई रिक्शा की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। कस्बे की प्रत्येक मस्जिद, ईद गाहों,मंदिरों पर साफ सफाई दिखनी चाहिए। कस्बे में कहां साफ सफाई हुए कहां नही हुई वह स्वयं निरीक्षण करेंगी।