बहेड़ी। रिछा राइस मिलर्स एसोसिएशन के चुनाव में अतहर हुसैन नियाज़ी को अध्यक्ष और नदीम व हाजी अलीम को उपाध्यक्ष चुना गया।रफ़ीक इडस्ट्रीज पर रिछा राइस मिलर्स एसोसिएशन रिछा की वार्षिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता बाबू ज़ुबैर अहमद सग़ीर इंटरप्राइजेज ने की जिसमें 45 राइस मिलर्स उपस्थित हुए और सभी मिलर्स ने सर्व सम्मिति से कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें संयोजक बाबू खलीक अहमद रफ़ीक इंडस्ट्रीज और अध्यक्ष पद पर हाजी अतहर हुसैन नियाज़ी हुसैन राइस मिल चुने गये।
उपाध्यक्ष नदीम अहमद गुडडू इण्डियन राइस इंडस्ट्रीज़ एवं हाजी अ.अलीम नव भारत इंडस्ट्रीज़ को बनाया गया ।कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद अल फलाह एग्रो महासचिव अब्दुल माजिद निशा इंडस्ट्रीज़ सचिव रोहित हुसैन करीम इंडस्ट्रीज़ हाजी कफ़ील अहमद नूर इंडस्ट्रीज़ को चुना बैठक का संचालन हसीन अहमद कबीर इंडस्ट्रीज़ ने किया बैठक में फरहान तौक़ीर नज़ीर इंडस्ट्रीज़,अब्दुल मुजीब आज़ाद राइस मिल, मो.काशिफ़ एएन एग्रो इंडस्ट्रीज़,मो निज़ाम क़ादरी राइस मिल ,अब्दुल शोएब यूनियन राइस मिल,शकील बाबू जी सुबहान इंड,
मो इस्लाम अल फ़लाह एग्रो,अकील अहमद हमदर्द इंड,वकील अहमद कोहिनूर राइस मिल,तसलीम अहमद नूरी राइस मिल,मो दाऊद डीके इंडस्ट्रीज़ ,राशिद हुसैन हुसैन इंडस्ट्रीस,आदि मिलर्स उपस्थित रहे। सभी मिलर्स ने पदाधिकारियों को शुभकामनाओं सहित बधाई दी।गौरतलब है कि हाजी अतहर हुसैन नियाज़ी को चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन और चेयरमैन प्रत्याशी ने मिलकर सपोर्ट किया और वह सभी की राइस मिलर्स की पहली पसंद बने है।
-सियासत से है पुराना रिश्ता
हाजी अतहर हुसैन नियाज़ी बहेड़ी विधानसभा में उनकी अच्छी पहचान है और वह क़रीब 4 दशक से सियासत में है तथा संजय मंच के वक्त में मेनका गांधी, अकबर अहमद डम्पी जैसे नेताओ के साथी रहे है । ख़ासकर दमखोदा ब्लॉक के काफ़ी गांवों में उनकी अच्छी पकड़ है । वह अपनी ईमानदार छवि और बेदाग़ दामन के लिए जाने जाते है। उनकी रुचि समाज सेवा करने में और ग़रीबों की मदद में रही है । इसके साथ ही वह बहेड़ी के पूर्व सपा विधायक मंज़ूर अहमद के दामाद और पूर्व नगर पालिका बहेरी अध्यक्ष अंजुम रशीद साहब के बहनोई है । उनकी लालसा कभी पद के लिए नही रही, इसबार राइस मिलर्ज़ के बहुत दरखास्त करने पर उन्होंने ये पद ग्रहण किया है ।