फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार को सुबह हाइवे पर सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।और रोडपर जाम लग गया गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रेक्टर ट्रॉली को हटवाने के बाद हाईवे को खुलवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब पांच बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली जिसमें सीमेंट के कट्टे लदे हुए थे जिसका नंबर UP25CU7280 ( स्वराज ट्रैक्टर) बरेली से कस्बा फतेहगंज पश्चिमी की ओर आ रहा था। गांव माधोपुर के सामने टैक्टर चालक को नींद की झपकी आ गई जिससे टैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया जिससे सीमेंट लदीं ट्राली रोड पर पलट गई। रोडपर सीमेंट के कट्टे फैलने से जाम लग गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर उसे सीधा कराया जिसके बाद याताया चालू हुआ। ट्रैक्टर ट्राली चालक विकास पुत्र रामप्रताप निवासी झील गोटिया थाना कैंट बरेली को कोई चोट नही आई न ही कोई जनहानि हुई है।