News Vox India
मनोरंजनशहर

धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स में तीज उत्सव का आयोजन

मीरगंज।धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड यूनिट में तीज उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन महिला क्लब और ऑफिसर क्लब ने सयुक्त रूप से किया।जिसने सभी परिवारों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन महिला क्लब अध्यक्ष सुरभि श्रीवास्तव और ऑफिसर क्लब अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।

Advertisement

 

 

 

तीज क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नेहा शुक्ला ,दियुत्य स्थान सुनीता जोशी एवम तृतीय स्थान पर शिल्पा वर्मा रही। इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं गण श्रीमती सुरभि श्रीवास्तव, कल्पना यादव, संगीता गंगवार, नेहा दीक्षित, रूपाली गुप्ता, रूपा सक्सेना, ज्योत्सना राठी,शिखा गौर, रागनी सिंह वा अन्य महिला क्लब सदस्य सम्मिलित रही। इस दौरान मुख्यालय दिल्ली से राजीव कुमार, कारखाना प्रबंधक अरविंद गंगवार, सुमोद सिंह, जय गोपाल चावला, संजय सिंह व अन्य सभी क्लब सदस्य परिवार के साथ उपस्थित रहे।

Related posts

गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बने तो राजस्थान में CM की रेस को लेकर हो सकता है घमासान!

newsvoxindia

PFI पर बैन लगाने को लेकर बसपा सुप्रीमो ने सरकार को घेरा

newsvoxindia

स्पेशल स्टोरी : मीरगंज एसडीएम फरियादी को जमीन पर बैठाने के चलते डीएम ने की कार्रवाई , यह है खबर का सच !

newsvoxindia

Leave a Comment