राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन , छात्र छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा       

SHARE:

बरेली। पंडित दीनानाथ मिश्र महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पंडित दीनानाथ मिश्र इंटर कॉलेज बुधवार  को   राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई ,  जिसका विषय विज्ञान एवं नवीन आविष्कार रहा।  इसमें कक्षा 6 से 11 तक के  55 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया ।प्रतियोगिता में   कक्षा 9 के अर्जुन मौर्या  ने प्रथम स्थान।  कक्षा 8 की मनीषा ने द्वितीय स्थान ,  कक्षा 7 के सुधांशु ने तृतीय स्थान और  सांत्वना पुरस्कार कक्षा 6 की नैना और कक्षा 11 की प्रियांशी ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा वैज्ञानिक आविष्कारों के महत्व और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के  विषय में भी बताया गया। । कार्यक्रम का आयोजन इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर डॉ.ज्योति पाण्डेय , प्राचार्य सुमित कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक श्रीमती पुष्पलता व  ओमवीर  निर्देशन के साथ बीएड., द्वितीय वर्ष के  प्रशिक्षुओं तनवीर, यशवीर,नेहा,रूबी,आकाश ,सलोनी, अवधेश, वजाहत आदि द्वारा किया गया। प्रशिक्षुओं  की  इस पहल को कुलपति प्रो. के पी.सिंह, कुलसचिव अजय कृष्ण यादव, विभागाध्यक्ष  प्रो.रश्मि अग्रवाल, संकायाध्यक्ष प्रो. रज्जन कुमार, विद्यालय प्रबंधक प्रो.आलोक श्रीवास्तव द्वारा सराहा गया।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!