शीशगढ़। नगर में जुलूसे मोहम्मदी को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को इंस्पेक्टर शीशगढ़ राधेश्याम ने रविवार को थाना परिसर में कस्वे की सभी अंजुमनों के सदस्यों के साथ मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें इंस्पेक्टर ने साफ चेताया कि सभी लोग त्योहार को त्योहार की तरह ही मनाएं,अराजकता से नहीं। जुलूसे मोहम्मदी परम्परागत तरीका से ही निकालें। कोई नई परम्परा नहीं डालने दी जाएगी। नई परम्परा डालने बालों को किसी भी कीमत बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही साफ चेताया कि अफवाहों का शिकार न हों, जुलूसे मोहम्मदी को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
खुरापात करने बाले को किसी भी कीमत बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि जुलूस के समय इमरजेंसी वाहन (एम्बुलेंस)का रास्ता न रोकें,उसे निकलने दें। क्योंकि उस वाहन में आपके परिवार का भी कोई सदस्य हो सकता है। इस अवसर पर कस्वे के सभी अंजुमनों के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।