News Vox India
शहर

बाइक सवार की मौत के मामले में ईको चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

शीशगढ़।कुछ दिन पहले  बाइक से शीशगढ़ मेला देखने आ रहे युवक की हादसे में मौत हो गईं थी।दुर्घटना के 5दिन बाद पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर ईको चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

 

 

मृतक अफजाल पुत्र इक़बाल निवासी ग्राम बूँची के भाई इमरान ने पुलिस को वताया कि गत 10अक्टूबर की रात्रि लगभग 9.30बजे उसका भाई अपने गाँव से शीशगढ़ में चल रहे रामलीला मेले को देखने बाइक से आ रहा था।तभी बिलसा गाँव के निकट धनेटा शीशगढ़ रोड पर जाफरपुर निवासी मुकेश पुत्र बन्ने शाह ने पीछे से ईको की टक्कर  बाइक में मार दी थी।ईको चालक मुकेश लापरवाही से तेज गति से कार को दौड़ा रहा था।दुर्घटना में भाई की मौके पर ही मौत हो गईं थी।

Related posts

आचार्य सत्यम शुक्ला से जाने आज का अपना राशिफल ,

newsvoxindia

तीन लाख कीमत की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

newsvoxindia

सज्जादानशीन अहसन मियां की अपील : 60 रुपये सदका-ए-फ़ित्र अदा करे मुसलमान

newsvoxindia

Leave a Comment