News Vox India
शहर

बाजार जा रहे पिता पुत्र को कार ने मारी टक्कर,  पिता की घटना में मौत

शीशगढ़। बेटे के साथ बाइक से बाजार जा रहे ग्रामीण की बाइक में कार चालक ने जोरदार टक्कर  मार  दी।दुर्घटना में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि बाइक पर पीछे बैठा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया ।मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार के नम्वर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मृतक शिवलाल  ग्राम लहसोई का निवासी है।मृतक के पिता भगवान दास ने पुलिस को बताया कि गत 29 दिसम्बर 2024 की शाम लगभग 5.45 बजे उनका बेटा शिवलाल अपने बेटे अमित कुमार को बाइक बैठाकर दरऊ की बाजार गया था। जैसे ही बाइक सवार चचेट पुलिस चौकी के पीछे शराब भट्टी के पास पहुँचे।
तभी उनकी बाइक को थार कार जिसका नम्वर एल एक्स डी यू के 18पी 1786 के चालक ने जोरदार टककर मार दी थी।दुर्घटना में शिवलाल की मौके पर ही मौत हो गईं।जबकि अमित कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।नाती के इलाज कराने की व्यस्तता के कारण मुकदमा लिखाने में देरी हुई है।

Related posts

कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन है खास , जानें सभी अपना राशिफल

newsvoxindia

दुकान के अंदर फंदे से झूलता मिला युवक का शव

newsvoxindia

रामगंगा चौबारी मेला का डीएम बरेली ने  विधिवत हवन पूजन के साथ फीता काटकर मेले का किया उद्घाटन,

newsvoxindia

Leave a Comment