News Vox India
शहर

कप्तान ने बहेड़ी थाने की व्यवस्थाओं को किया चेक – कई पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया सम्मानित

– बीट की जानकारी न होने पर दो सिपाहियों पर दिये विभागीय कार्यवाही के आदेश

Advertisement

बहेड़ी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बहेड़ी कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। थाने में व्यवस्थाएं बेहतर देख उन्होंने कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने जनता को पुलिस के महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी देकर उनका लाभ लेने का भी आह्वान किया।
गुरुवार दोपहर लगभग चार बजे एसएसपी अनुराग आर्य बहेड़ी कोतवाली पहुँचे। इस दौरान थाने की साफ सफाई और बेहतर व्यवस्था देख एसएसपी काफ़ी खुश दिखे और उन्होंने इसकी प्रशंसा भी की। इसके बाद एसएसपी ने सिपाहियों से बीट की जानकारी ली और बीत की पूर्ण जानकारी देने वाले और शस्त्र खोलने, बाँधने की सही जानकारी देने वाले सिपाहियों को सम्मानित किया।

 

 

कप्तान ने चौकीदारों को कंबल भी वितरित किये। साथ ही ग्रामीणो को 112 नम्वर की जानकारी देते हुए पूर्ण लाभ लेने के किये कहते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति ठण्ड में रात में खुले स्थान पर सो रहा है तो वह डायल 112 पर फोन करके बता दे। पुलिस उसको नजदीकी रैन बसेरा तक पहुंचा देगी।

 

कप्तान ने मिशन शक्ति की जानकारी देते हुए वताया कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओ की सुरक्षा के लिए धार्मिक स्थलों पर महिला पुलिस की ड्यूटी रहेगी। बहेड़ी में अतिक्रमण हटाने की बात कहते हुए उन्होंने एक टीम गठित कर के व्यापारियों और शहर के जिम्मेदार लोगों को साथ में लेकर अतिक्रमण हटाने का काम करने के लिये कहा। कन्या स्कूलों पर जाकर शोहदों कर नकेल कसने के भी निर्देश दिये। एसएसपी ने दो सिपाहियों को बीट की जानकारी नही होने पर विभागीय कार्यवाही के भी आदेश दिए हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि जल्द ही महिला चौकी प्रभारी की भी तैनाती कराई जाएगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने कोतवाली में बने नए बैरग को भी फेल कर दिया एसएसपी ने बताया ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए कुछ सिपाहियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी जिस से नगर में लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सकेगा

Related posts

कस्तूरबा विद्यालय चिटौली में भरे गए खाद्य पदार्थों के सैंपल

newsvoxindia

भाजपा के चुनाव कार्यालय का संतोष गंगवार ने किया उद्घाटन

newsvoxindia

उर्स से जुड़ी खबर :शहर भर के इमाम कुल शरीफ के दिन 1 बजे तक अदा करा लें नमाज़-ए-जुमा।

newsvoxindia

Leave a Comment