News Vox India
शहर

नाबालिग  को बालिग बताने वाले चिकित्सक पर की कार्यवाही की मांग

जिलाधिकारी से मिलकर  अपहृत किशीरी के पिता ने लगाई गुहार
शीशगढ़।कस्बे से  अपहृत किशोरी  का मामला अब और तूल पकड़ने लगा है। किशोरी के पिता ने जिलाधिकारी से मिलकर  नाबालिग किशोरी को बालिग बताकर प्रमाण पत्र जारी करने वाले जिला चिकित्सालय के चिकित्सक पर कार्यवाही की मांग की है। कस्बे के निवासी का आरोप है कि 17जुलाई  को शीशगढ़ के मोहल्ला बिलासपुर बस अड्डा निवासी नसीम अहमद पुत्र नईमुद्दीन व उसके परिजन उसकी नाबालिग पुत्री को बहलाफुसलाकर ले गए थे।इस मामले में  थाना शीशगढ़ में मुकद्दमा भी पंजीकृत किया गया था।आरोपियों ने मुकद्दमें को खारिज करने के लिए उच्च न्यायालय प्रयागराज में रिट दायर की थी। आरोप है कि अपहृताओ ने जिला चिकित्सालय में तैनान चिकित्सक से सांठ गांठ करके  अपहृत किशोरी का बालिग़ प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।

Related posts

मारपीट सहित लूट की घटना बताकर महिला ने आरोपियों पर की कार्रवाई की मांग

newsvoxindia

किला पुलिस ने युवक पर फायरिंग करने वाला दूसरा आरोपी किया गिरफ्तार

newsvoxindia

यूनिटी संस्था की मुहिम : अधिकारियों के घर महिलाओं ने पौधे रोपित कर वृक्षारोपण का दिया संदेश ,

newsvoxindia

Leave a Comment