प्रदीप कुमार
बरेली। आंवला नगर में स्टेशन रोड पर बुधवार को सुबह 11:30 बजे सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने निरामया मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने बताया उक्त अस्पताल से आंवला क्षेत्र में लोगों को लाभ मिलेगा यहां पहली बार सभी सुविधाओं से लैस अस्पताल बनाया गया है। क्षेत्र के लोग बरेली अस्पताल जाते समय रास्ते में अपना जीवन खो देते थे परंतु अब ऐसा नहीं होगा बरेली से भी अच्छी सुविधाएं आंवला में मिलेंगी।
जिसमें हड्डी रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, बाल रोग, जनरल मेडिसिन, जनरल रोग, गुर्दा रोग, प्लास्टिक सर्जरी, हेयर ट्रांसप्लांट आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी तो वही इमरजेंसी में भी आईसीयू, एन आईसीयू, क्रिटिकल केयर, डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड आदि की सुविधाएं भी मिलेंगी। क्षेत्र के लोगों को अच्छी-अच्छी सुविधाएं मिले इसके लिए मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर दुष्यंत सिंह का प्रयास सफल हुआ है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री के जन्मदिन पर भक्तिमय कार्यक्रम भी हुए और लोगों ने जन्म दिन की बधाई दी। तथा खिचड़ी सहभोज भी किया गया। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।