शीशगढ़। चौकी क्षेत्र मानपुर के गाँव बनइया के प्राथमिक विद्यालय में आज प्रधान पद का उपचुनाव पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुआ।शाम 5बजे तक चले मतदान में कुल 77प्रतिशत मतदान मत पत्र से सम्पन्न हुआ।उपचुनाव में दो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 8 अगस्त को ब्लाक शेरगढ़ में होगा।
गाँव बनइया और मझरा परशुराम पुर के प्रधान पद में कुल 1168 वोटो में से 906 मतदाताओं ने मतदान किया।उपचुनाव में पूर्व प्रधान पीतम लाल की पत्नी सत्यवती और गोविन्द राम चुनाव मैदान में थे।जिनके भाग्य का फैसला मत पेटियों में बन्द 8 अगस्त को ब्लाक शेरगढ़ में मतो की गिनती के उपरान्त होगा। प्रशासन की तरफ से मतदान के लिए गाँव बनइया के प्राथमिक विद्यालय के दो कमरों को मतदान केन्द्र बनाया गया।
बताते चले कि गाँव बनइया के प्रधान पीतम लाल कश्यप की बीमारी के चलते लगभग 6माह पूर्व मौत हो चुकी है।तभी से प्रधान पद रिक्त था।आज उपचुनाव में मृतक प्रधान की पत्नी सत्यवती और गोविन्द राम मैदान में थे।जिनके भाग्य का फैसला मतपेटी में बन्द मतों की गिनती के उपरान्त होगा।