News Vox India
शहर

गंगा स्नान करके घर जाते समय कार ने मारी टक्कर एक की मौत ,दो घायल

बरेली। रामगंगा से स्नान करके तीन युवक घर जाते समय रास्ते में कार ने टक्कर मार दी जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलो को अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने एक को मृत्यु घोषित कर दिया दो का इलाज चल रहा है।थाना भुता क्षेत्र के गांव बंजरिया निवासी 20 वर्षीय अंकित गंगवार पुत्र फतेह चंद साथ में 24 वर्षीय संजीव पुत्र मोहनलाल और मोहनलाल का बेटा मोटरसाइकिल से रामगंगा कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गए थे शाम को वापस आते समय रास्ते में थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव कमुआ के पास कार ने टक्कर मार दी ।
जिसमें अंकित गंगवार, संजीव और उसका बेटा तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा , डॉक्टर ने अंकित गंगवार को मृत घोषित कर दिया। अंकित गंगवार इंटर का छात्र था संदीप और उसके बेटे का इलाज चल रहा है।  परिजनों ने  बताया की पुलिस ने कार  पकड़ लिया  है।  अंकित 6 बहन भाई थे भाइयों में सबसे छोटा था। मां प्रेमा देवी सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

Related posts

World Environment Day 2022: विश्व पर्यावरण दिवस आज, जानिए आखिर क्यों मनाते हैं पर्यावरण दिवस,

newsvoxindia

ध्रुव योग में चंद्रमा खोलेगा सफलता के द्वार -करें भगवान विष्णु की पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

पूर्व की सरकारों पर मंत्री नंदी का तंज , पहले दो चार वीआईपी जिलों में आती थी बिजली

newsvoxindia

Leave a Comment