News Vox India
शहर

ट्रेक्टर रोककर दबंगो ने चालक को पीटकर किया घायल

 

शीशगढ़।कोल्हू पर गन्ना तुलवाने जा रहे ग्रामीण के ट्रेक्टर को रास्ते में रोककर दबंगो ने मारपीट कर सिर में बजनदार लोहा  मारकर घायल करने की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

 

 

थाना बहेड़ी के ग्राम पुनई निवासी गजेंन्द्र सिंह पुत्र ओमकार सिंह ने पुलिस को वताया कि 29जनवरी को शाम लगभग 8बजे मैअपनी ट्राली में गन्ना भरकर ट्रेक्टर से शीशगढ़ के गाँव कैमरिया में कोल्हू पर गन्ना तुलवाने जा रहा था।तभी कैमरिया निवासी जान मोहम्मद ने अपने गन्ना कोल्हू के सामने ट्रेक्टर को रोक कर हारून,नईम पुत्रगण जान मोहम्मद व जान मोहम्मद ने गाली गलौच कर मारपीट कर सिर में भारी चीज (चडुआ )मारकर सिर फोड़ दिया।पुलिस ने उपरोक्त तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल को भेज दिया।

Related posts

समय पर निदान और उपचार से ब्रेन ट्यूमर के मरीज़ों के जीवन बचाने की उम्मीद बढ़ी

newsvoxindia

चतुर्मास प्रारंभ:मांगलिक कार्यों पर लगेगा चार महीने का ब्रेक,जानिए यह खबर ,

newsvoxindia

कल तय होगा बरेली का अगला सांसद  कौन ?

newsvoxindia

Leave a Comment