शीशगढ़।कोल्हू पर गन्ना तुलवाने जा रहे ग्रामीण के ट्रेक्टर को रास्ते में रोककर दबंगो ने मारपीट कर सिर में बजनदार लोहा मारकर घायल करने की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
थाना बहेड़ी के ग्राम पुनई निवासी गजेंन्द्र सिंह पुत्र ओमकार सिंह ने पुलिस को वताया कि 29जनवरी को शाम लगभग 8बजे मैअपनी ट्राली में गन्ना भरकर ट्रेक्टर से शीशगढ़ के गाँव कैमरिया में कोल्हू पर गन्ना तुलवाने जा रहा था।तभी कैमरिया निवासी जान मोहम्मद ने अपने गन्ना कोल्हू के सामने ट्रेक्टर को रोक कर हारून,नईम पुत्रगण जान मोहम्मद व जान मोहम्मद ने गाली गलौच कर मारपीट कर सिर में भारी चीज (चडुआ )मारकर सिर फोड़ दिया।पुलिस ने उपरोक्त तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल को भेज दिया।