News Vox India
शहर

भैंस चोर गैंग का खुलासा ,चोरी की योजना बनाते सरगना गिरफ्तार, तीन  फरार

शीशगढ़। थाना पुलिस को गुरुवार रात मिली बड़ी क़ामयाबी चोरी की योजना बनाते अंतर्जनपदीय भैंस चोरो का सरगना गिरफ्तार । भैंस चोर के कब्जे से घटनाओ में उपयोग की जाने वाली पिक अप,मोबाइल के साथ 25 हजार की नगदी बरामद।इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने वताया कि शीशगढ़ और शाही थाना क्षेत्र से भैंस चोरी करने वाले गिरोह के सरगना शाइन खान पुत्र कल्लू खान निवासी कस्बा व थाना पटवाई जनपद रामपुर को बहेड़ी रोड पर बन्द पड़े पेट्रोल पम्प से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिक अप,दो मोबाइल फोन और 25 हजार रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।पकड़े गए व्यक्ति ने बताया  कि वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ शीशगढ़ और शाही थाना क्षेत्र के गाँवो से भैंस चोरी कर रामपुर जनपद में बेच देते हैं।गुरुवार रात भी भैंस चोरी की योजना बना रहे थे कि गस्ती पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़ा गया व्यक्ति भैंस चोरो का सरगना है।उसके तीन साथी पुलिस को देखकर मौका पाकर फरार हो गए।जिनकी तलाश कर जल्द जेल भेजा जाएगा।

Related posts

फड़ व्यापारियों के समर्थन में धरने पर बैठी भाजपा नेत्री नीरू सागर , बोली किसी का नहीं छिनना चाहिए रोजगार 

newsvoxindia

मिस प्राची सिंह वाधवा के सिर सजा मई क्वीन 2024 का ताज

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट : बिथरी चैनपुर की अवैध कॉलोनियों पर bda का चला  का बुल्डोजर,

newsvoxindia

Leave a Comment