News Vox India
शहर

प्रॉपर्टी में से हिस्सा मांगने पर भाइयों ने बहन को चाकू से किया घायल

बरेली :  एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई कि उसकी ख़रीदी गईं ज़मीन में उसके भाई उसका हिस्सा देने से इंकार कर रहे हैं मांगने पर महिला के साथ उसके भाइयों ने चाकू से हमला किया जिससे महिला घायल हो गई। महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की हैं।थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव सैदपुर खजुरिया निवासी शाहीन ने बताया कि उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपनी शादी से पहले 12 लाख रुपए में ज़मीन खरीदी थी। महिला ने बताया 15 साल तक कारचोबी का काम करके उसने अपनी गाढ़ी कमाई ज़मीन खरीदने में लगा दी।
ज़मीन में सभी का बराबर का हिस्सा है, अब ज़मीन की कीमत बढ़ गई तो उसके भाइयों की नियत खराब हो गई। इसी बीच शाहीन की शादी हो गई , जब उसने अपने हिस्से का प्लॉट मांगा तो उसके भाइयों ने पहले तो टरकाना शुरू कर दिया उसके बाद जब उसने घर जाकर अपने हिस्से के प्लाट की मांग की तो उसके भाइयों ने उसपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें उसके दो जगह चाकू लगा है। शाहीन का कहना है कि उसने इसकी शिकायत थाना बिथरी चैनपुर पहुंचकर की परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद वो कई बार पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी शिकायत कर चुकी है परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है आज उसने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत कर आरोपी भाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Related posts

किसान की संदिग्ध हालात में मौत , परिजनों ने जताया हत्या का शक 

newsvoxindia

बहेड़ी में हजरत मौलाशाह मियां का 110 वें 3 रोजा उर्स का आगाज

newsvoxindia

बाबर क्या बन पाएंगे इमरान खान , 30 साल बाद इंग्लैण्ड को हराकर पाक जीतेगा टी20 विश्व कप !

newsvoxindia

Leave a Comment