शीशगढ़। फुफेरी वहन के साथ बाइक से अपने गाँव लौट रहे बाइक सवार को पिक अप की साइड लगने से दोनों उछल कर सड़क किनारे गिरकर घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को कस्बे के निजी अस्पताल में इलाज को भेजा।युवक की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने उसे बरेली रेफर कर दिया।
रविवार शाम लगभग 9 बजे गाँव कैमरिया निवासी विनोद अपनी फुफेरी वहन नेहा के साथ बाइक से अपने गाँव लौट रहा था।कि बहेड़ी शीशगढ़ रोड पर गाँव कुतकपुर के पास आगे चल रही पिक अप को ओवर टेक करने के चककर में बाइक में पिक अप की साइड लगने से दोनों भाई बहन बाइक के साथ उछलकर सड़क पर गिरकर घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों को इलाज को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भेज दिया।अस्पताल के डाक्टर ने विनोद की हालत गंभीर होने पर उसे बरेली इलाज को रेफर कर दिया।