News Vox India
शहर

भाई को बचाने आई बहन को दबंगो ने धारदार हथियार से किया घायल

शीशगढ़।रंजिशन ग्रामीण के घर में घुसकर दबंग पड़ोसियों ने की मारपीट।भाई को बचाने आई बहन के सिर में धारदार चीज मारकर दबंग पड़ोसियों ने घायल कर दिया ।ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।बल्ली का मझरा हसनपुर निवासी धर्मेन्द्र पुत्र देवीदास ने बताया कि 26 सितम्बर को सुवह 10 बजे गाँव के ही अर्जुन,झाँजन लाल और रूप देई ने रंजिशन घर में घुसकर गाली गलौच शुरू कर दी।विरोध पर तीनों मारने पीटने को लिपट गए।बचाने आई बहन आशा देवी के सिर में धारदार चीज मारकर घायल कर दिया।

Related posts

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पर दूसरे समुदाय के लोगों ने किया जानलेवा हमला

newsvoxindia

तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर ,घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान हुई मौत

newsvoxindia

सिरौली में चोरों का आतंक, नकब लगाकर लाखों की चोरी 

newsvoxindia

Leave a Comment