शीशगढ़।रंजिशन ग्रामीण के घर में घुसकर दबंग पड़ोसियों ने की मारपीट।भाई को बचाने आई बहन के सिर में धारदार चीज मारकर दबंग पड़ोसियों ने घायल कर दिया ।ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।बल्ली का मझरा हसनपुर निवासी धर्मेन्द्र पुत्र देवीदास ने बताया कि 26 सितम्बर को सुवह 10 बजे गाँव के ही अर्जुन,झाँजन लाल और रूप देई ने रंजिशन घर में घुसकर गाली गलौच शुरू कर दी।विरोध पर तीनों मारने पीटने को लिपट गए।बचाने आई बहन आशा देवी के सिर में धारदार चीज मारकर घायल कर दिया।