बरेली । फतेहगंज पश्चिमी में सोमवार को एक इंटर कालेज में छात्रा से छेड़छाड़ के शक के चलते छात्रा के भाई ने अपनें आधा दर्जन साथियों के साथ कालेज में घुसकर दो छात्रों के साथ मारपीट की।बचाने के को गए प्रधानाचार्य जी से भी अभद्रता की।कालेज प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।
इलाके के एक इंटर कालेज में पढ़ रही कक्षा 10 की छात्रा ने दूसरे समुदाय के कक्षा 9 के दो छात्रों पर गलत बात करनें का आरोप लगाकर अपने भाई से शिकायत कर दी।जिस पर सोमवार को दोपहर के बाद छुट्टी के समय शराब के नसे में धुत्त होकर उसका भाई करीब 6 अन्य लड़को को साथ लेकर कालेज में घुस गया।कालेज प्रशासन से शिकायत करने के बजाय दोनो छात्रों के साथ वह और उसके साथी मारपीट करनें लगे।
हाथापाई देखकर कालेज प्रधानाचार्य मौके पर पहुंच गए और बीच बचाव करनें लगे।आरोपी दबंग लड़को को बीच बचाव करना इस कदर नागवार लगा।वह सभी प्रधानाचार्य पर भी भिड़ गए।तभी कालेज के अन्य शिक्षक और छात्र आ गए।सभी को देखकर आरोप है अवैध तमंचा लहराते हुए सभी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।कालेज प्रबंधक ने शाम 4 बजे थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया यह बहन के साथ छेड़छाड़ का वाहना बनाकर कालेज में उपद्रव करनें आए थे।पहले भी बगैर किसी बात पर यह कालेज में घुसकर उपद्रव कर चुका है।