News Vox India
शहर

धर्मकांटे पर बिक रही थी अंग्रेजी दवाएं , मेडिकल संचालक को पुलिस ने लिया हिरासत में

बरेली । भोजीपुरा थाना क्षेत्र में औषधि विभाग ने एक धर्म कांटे से भारी संख्या में गैरकानूनी तौर से बिक रही एलोपैथिक दवाइयों को बरामद किया है।  भोजीपुरा निवासी  मोहम्मद उवैस पुत्र हैदर अली के अवैध मेडिकल स्टोर  कस्बा जादोपुर स्थित सैंथल रोड मेडिकल पर अंसारी धर्म कांटा लिखा था , जब छापा डाला गया, तब अवैध मेडिकल स्टोर से भारी संख्या में दवाइयां बरामद की है। टीम ने बताया कि मोहम्मद उवैस पुत्र हैदर अली निवासी जादोपुर अवैध रूप से मेडिकल  संचालित किया जा रहा था, जिससेे लगभग 1,00,000 रु मूल्य की एलोपैथिक प्रकार की औषधियाँ बरामद हुई है।
वहीं उनके द्वारा  नियमानुसार फॉर्म 16 पर सीज की गई तथा संदेह के आधार 6 संदिग्ध नमूने जाँच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किए गए । जिन्हे राजकीय प्रयोगशला लखनऊ भेजा जा रहा है, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने एवम् विवेचना पूर्ण होने के पश्चात दोषी व्यक्ति के विरुद्ध माननीय सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा ।

Related posts

भाजपा जिताने को भाजपाई कर रहे घर-घर प्रचार

newsvoxindia

 डीएम की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, आई 112 शिकायतों  में  08 का हुआ निस्तारण

newsvoxindia

फतेहपुर की छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने कार्रवाई की मांग

newsvoxindia

Leave a Comment