– पुलिस ने पति समेत सात लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
बहेड़ी। दहेज़ में बुलेट मोटरसाइकिल और एक लाख रूपये की मांग पूरी न होने पर दहेज़लोभी पति व ससुराल वालों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया। घटना के बाद पीड़ित महिला ने मामले की तहरीर पुलिस को दी जिसपर पुलिस ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना बहेड़ी के ग्राम अरसियाबोझ निवासी निशा पुत्री नन्हे का कहना है कि उसकी शादी करीब चार साल पूर्व उनई मकरुका निवासी शकील पुत्र रईस अहमद के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति व ससुराल वाले दहेज़ में बुलेट मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये की मांग को लेकर आये दिन उसे प्रताड़ित करने लगे। ज़ब उसने उनकी मांग पूरी करने से इंकार किया तो पति व ससुराल वाले उसके साथ आए दिन मारपीट कर उसे भूखा रखने लगे।
महिला का कहना है कि तीन दिन पहले इसी मांग को लेकर सभी ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट की और पहने हुए कपड़ों में घर से निकाल दिया। इसके बाद उसने इसकी सूचना अपने मां बाप को दी जिस पर उन्होंने ससुराल पहुंचकर उनकी मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो ससुराल वालों ने उन्हें भी लाठी डंडों से मारा पीटा। घटना के बाद विवाहिता थाने पहुँच गई। पीड़ित महिला ने अपनी जान का खतरा बताते हुए मामले की तहरीर पुलिस को दी जिसपर पुलिस ने महिला के पति शकील, जेठ लईक, देवर नन्हा, जेठानी फरज़ाना, शिफा निवासी ग्राम उनई मकरुका थाना बहेड़ी व नन्दोई इरशाद नंद शबाना निवासी ग्राम अरसियाबोझ थाना बहेड़ी जिला बरेली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।