देवरनियाँ । आज सोमवार को बृजबासी गौरक्षक सेना भारत ने उपजिलाधिकारी बहेडी को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर बृजवासी गौरक्षक सेना ने मांग की गौ माता को राष्ट्र माता घोषित हो, सरकारी गौशाला भ्रष्टाचार मुक्त हो कटीले तारो को खेतो मे लगाने से रोका जाये ,लोगो को गौमाता की सेवा हेतू जागरुक किया जाये ।
एक्सीडेटल गौवशं को तुरन्त मदद मिले सनातन बोर्ड की हो समस्त गौवंश की सेवा व सुरक्षा हेतू स्पेशल टीम गठित हो बैठक की अध्यक्षता गौपुत्र संत धर्मदास महाराज के नेत्रत्व मे सम्पन्न हूई
बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो गौमाता के नाम से वोट मांगते है ।जीतने के बाद गौमाता के हक बात नही करते यह हिन्दूओ के साथ धोखा है । वही राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्मदास महाराज ने कहा जो गौमाता पर अत्याचार करेगा । हम उसे उसी भाषा मे जबाब देगे ।गौमाता हम माता नही वलकि पूरे देश की माता है जो अधिकारी सरकारी गौशाला मे भ्रष्टाचार फैला रहे है । हम उनके पर मा0 मुख्यमंत्री जी से कठोरतम कार्रवाई करायेगे । दोषी कोई भी वक्शा नही जायेगा । ज्ञापन देते उपस्थित ढाकन लाल गंगवार, अतरसिह राठौर, प्रेमकिशोर गंगवार , शान्तिपाल गंगवार , यश पाल , राहुल गुप्ता , संतोष गंगवार , संजीव चौधरी , हिंमाशु गंगवार , जिला अध्यक्ष गंगवार , कान्ता प्रसाद मौर्य , प्यारे लाल सागर आदि संख्या मे कार्यकर्ता मैजूद रहे।