भोजीपुरा।चावल की दुकान के काउंटर का ताला तोड़कर एक युवक गल्ले में रखे अठारह हजार रुपये चोरी कर ले गया। दुकानदार ने पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार थाना व ग्राम भोजीपुरा निवासी कमरुद्दीन की पास ही के गांव इटौआ केदारनाथ में चावल की दुकान है।
जफरुद्दीन ने बताया कि 15 अगस्त को सांय पांच बजे वह दुकान से लघुशंका के लिए गया था।गल्ले के काउंटर में ताला लगा था।तभी इटौआ केदारनाथ का एक युवक आया और काउंटर का ताला तोड़कर गल्ले में रखे अठारह हजार रुपये चोरी कर भागने लगा।तब तक कमरुद्दीन आ गया। काउंटर का ताला टूटा देखा और रुपये गायब थे।तभी कमरुद्दीन ने पीछा किया लेकिन वह जंगल की तरफ भाग गया। पीड़ित दुकानदार ने घटना की नामजद तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।