News Vox India
शहर

दुकान से काउंटर का ताला तोड़कर अठारह हजार का कैश चोरी

भोजीपुरा।चावल की दुकान के काउंटर का ताला तोड़कर एक युवक गल्ले में रखे अठारह हजार रुपये चोरी कर ले गया। दुकानदार ने पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार थाना व ग्राम भोजीपुरा निवासी कमरुद्दीन की पास ही के गांव इटौआ केदारनाथ में चावल की दुकान है।

Advertisement

 

 

जफरुद्दीन ने बताया कि 15 अगस्त को सांय पांच बजे वह दुकान से लघुशंका के लिए गया था।गल्ले के काउंटर में ताला लगा था।तभी इटौआ केदारनाथ का एक युवक आया और काउंटर का ताला तोड़कर गल्ले में रखे अठारह हजार रुपये चोरी कर भागने लगा।तब तक कमरुद्दीन आ गया। काउंटर का ताला टूटा देखा और रुपये गायब थे।तभी कमरुद्दीन ने पीछा किया लेकिन वह जंगल की तरफ भाग गया। पीड़ित दुकानदार ने घटना की नामजद तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

Related posts

घर पर खजूर के मोदक बनाकर बप्पा को लगाए भोग, यह है बनाने का आसान तरीका ,

newsvoxindia

नेपाल में आला हज़रत की सुन्नी,सूफी,खानकाही विचारधारा के प्रसार के लिए आलाहज़रत नेशनल लाईब्रेरी की स्थापना,

newsvoxindia

फतेहगंज पश्चिमी में निर्माणाधीन इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका ,बचाव कार्य जारी

cradmin

Leave a Comment